दरभंगा, नवम्बर 19 -- बिरौल,। व्यवहार न्यायालय के सभागार में मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार ने पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ बैठक की। उन्होंने उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं को नालसा योजनाओं को जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत लागू कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गरीबी उन्मूलन योजना हो या फिर वृद्धजनों के कल्याण की योजना सभी योजनाओं के लिए गठित समितियों में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी सदस्य होते हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें उचित विधिक सेवा निःशुल्क उपलब्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा का कार्य समाजसेवा की तरह है। किसी जरुरतमंद की मदद करने से आत्मसंतुष्टि होती है। अनुमंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रे...