दरभंगा, अगस्त 30 -- लहेरियासराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नालसा योजनाओं के तहत गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे समाज में कुछ ऐसे वर्ग हैं जो समान न्याय से वंचित हैं। ऐसे ही वर्ग के लोगों को न्याय तक पहुंच आसान बनाने के लिए नालसा द्वारा विभिन्न योजनाओं का निर्माण कर उसे पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी के जरिए जमीनी स्तर पर लागू करने की पहल की है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम एवं पीड़ितों के पुनर्वास के लिए नालसा द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया आशा तैयार किया गया है। नशामुक्ति के लिए नालसा ने डॉन स्कीम लागू की है। इसके अन...