दरभंगा, सितम्बर 15 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान प्रखंड की औराही पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता उत्तम चौपाल कर रहे थे। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को नालसा की ओर से चल रही नशामुक्ति योजना डॉन, मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के अधिकार, वृद्धजनों के अधिकार आदि की जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता उत्तम चौपाल ने कहा कि प्राय: मानसिक रोग स्थायी नहीं होते हैं। सही उपचार एवं देखरेख से इसे ठीक किया जा सकता है। नालसा ने मानसिक रोगियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए कानूनी योजना तैयार की है। उन्होंने नि:शुल्क ...