पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय टकाना में जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने महिलाओं व बच्चों को नालसा अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सचिव ने महिलाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कहा नशा व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने नशे से दूरी बनाने को कहा। इस दौरान सचिव ने लोगों को नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...