बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी निर्माण की स्वीकृति बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राज्य सरकार ने यहां 19.73 करोड़ रुपये की लागत से 620 सीटों वाले अटल कला भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस सांस्कृतिक केंद्र के बनने से न केवल स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। बल्कि यह नालंदा को सांस्कृतिक पर्यटन के नक्शे पर भी मजबूती से स्थापित करेगा। यह नया कला भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें रंगमंच, संगीत, नाटक, व्याख्यान और दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल नालंदा की ऐतिहासिक और सां...