बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- नालंदा में फिल्मों की शूटिंग होगी आसान भारत को ग्लोबल हब बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम राज्यसभा में सांसद संजय झा के सवाल पर केंद्र ने दी जानकारी इंडिया सिने हब पोर्टल से दुनिया भर के फिल्मकारों को मिलेगा नालंदा, मिथिला और गया का पता फिल्म निर्माताओं को अब घर बैठे मिलेगी परमिशन, पर्यटन और रोजगार को लगेंगे पंख बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। ऐतिहासिक धरोहरों की धरती नालंदा अब जल्द ही फिल्मी पर्दे पर अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आएगी। भारत सरकार ने देश को वैश्विक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमें नालंदा, गया और मिथिला जैसे ऐतिहासिक स्थलों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने यह जानकारी दी। जेडीय...