बिहारशरीफ, जून 13 -- नालंदा में करंट से मां-बेटे की गयी जान सिलाव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में हुआ हादसा बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी आयी करंट की चपेट में फोटो: करंट01-सिलाव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार को रोती बिलखती मृत महिला की पुत्री। करंट02-सिलाव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार को पीड़ित के घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़। सिलाव (नालंदा), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भुई-डुमरी गांव में गुरुवार की देर रात में करंट से मां-बेटे की मौत हो गयी। पहले बेटा करंट का शिकार हुआ। उसे बचाने के चक्कर में मां भी करंट की चपेट में आ गयी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मृतकों में पांकी गांव निवासी संजय रविदास की 43 वर्षीया पत्नी फेंकनी देवी और उनका 10 साल का पुत्र रोहित कुमार शामिल था। फेंकनी के पिता महावीर रविदास का कोई...