बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- नालंदा में अगस्त में टूटा 7 साल का रिकॉर्ड जून से अगस्त तक नालंदा में तीन बार आ चुकी है बाढ़ बिहारशरीफ। नालंदा में जून और जुलाई में सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई थी। लेकिन, अगस्त में बारिश का पिछले सात साल का रिकॉर्ड टूट गया। स्थिति ऐसी है कि 31 दिनों में जिले में औसत सामान्य बारिश 282.07 एमएम होनी चाहिए थी। इसके विरुद्ध 25 अगस्त तक ही 282.44 एमएम यानी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। लगातार होती बारिश से अधिकतर किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। 20 जून, 16 जुलाई और 23 अगस्त तीन माह में तीन बार एकंगरसराय, हिलसा, करायपरसुराय, बिंद, सरमेरा और अस्थावां में बाढ़ आ चुकी है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ और बारिश से करीब 17338 हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित हुई हैं। इतना ही नहीं एकंगरसराय, हिलसा और करायपरसुराय में ...