बिहारशरीफ, मई 2 -- बिन्द, निज संवाददाता। नालंदा के एक युवक की गुरुवार को पटना जिला के बख्तियारपुर में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के मसिया बिगहा गांव निवासी 22 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में की गयी है। इस मामले में पुलिस मृत युवक की एक रिश्तेदार युवती को हिरासत में लेकेर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। युवती का कहना है कि रौशन उसकी बहन का देवर था। गुरुवार को उससे मिलने बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में गयी थी। वहां पहुंचने पर देखा तो रौशन बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा था। होटलकर्मियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि रौशन अपने बहनोई के भाई की शादी में शामिल होने गया था...