बिहारशरीफ, जनवरी 6 -- नालंदा की धरती से मेरा आत्मीय जुड़ाव: डॉ. सरिता बुद्धु महाबोधि बीएड कॉलेज में मॉरीशस की लेखिका का भव्य स्वागत फोटो: 06नालंदा01: फोटो कैप्शन: महाबोधि बीएड कॉलेज में मंगलवार को डॉ. सरिता बुद्धु को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। सार्क जर्नलिस्ट फोरम के सम्मेलन में भाग लेने आईं मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री हरिश बुद्धु की पत्नी व प्रख्यात लेखिका डॉ. सरिता बुद्धु मंगलवार को महाबोधि बीएड कॉलेज पहुंचीं। वहां कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा, प्राध्यापकों और प्रशिक्षु छात्रों ने गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। संवाद के दौरान डॉ. सरिता बुद्धु भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, "बिहार की यह धरती मेरा दूसरा घर है। मेरे पूर्वज यहीं से थे, जो ब्रिटिश शासन काल में मॉरीशस चले गए...