फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। सर्दी के साथ ही पड़ने वाले कोहरे के कारण ट्रेनों के कैंसिल होने व लेट होने का सिलसिला चल रहा है। कोहरे के कारण गुरुवार को अप कामाख्या से आनंद बिहार जाने वाली नार्थईस्ट व अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया। जिससे यात्रियों को भटकना पड़ा। जबकि अप चौरीचौरा एक्सप्रेस दो घंटे, नंदन कानन 10 घंटे, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस छह घंटे, मुरी एक्सप्रेस दो घंटे, सूबेदारगंज-माता वैष्णों देवी कटरा जम्बू मेल तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं डाउन में प्रयागराज एक्सप्रेस पांच घंटे, रीवां एक्सप्रेस आठ घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5.30 घंटे, लालगढ़ एक्सप्रेस व संगम एक्सप्रेस चार-चार घंटे, देहरादून एक्सप्रेस पांच घंटे तथा नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित स...