सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- बीना, हिंदुस्तान संवाद। कोयला श्रमिक सभा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को बीना परियोजना पर विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। पचास सूत्रीय मांग पत्र भी शाखा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन को सौंप त्वरित कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त वाहनों की कमी से कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर देरी से पहुंचना पड़ रहा है, सर्फेस माइनर के कर्मियों को इंसेंटिव का भुगतान नही हो रहा। अन्य मांगों में नई वारंटी मशीनों के पार्ट्स उपलब्ध न होने से पुराने डंपरों का पार्ट्स लगाना, कॉलोनी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलकित कानन पार्क का रखरखाव, अस्पताल में मरीजों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था, संविदा कर्मचारियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति हाजिरी लगाना, महा...