अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़ । श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो प्रतिमा श्रीवास्तव एवं प्रो मेधा सचदेव द्वारा किया गया। इंचार्ज प्रोफेसर शालिनी चौधरी ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में बताया कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन इसके मुख्य घटक हैं। इस अवसर पर प्रो उम्मे कुलसुम,प्रो सीमा अग्रवाल एवं सदस्य डॉ अंजू पटेल, डॉ ममता श्रीवास्तव आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...