हरिद्वार, जनवरी 4 -- भेल अनुसूचित जाति इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन, हीप और सीएफएफपी के तत्वावधान में संचालित डॉ. भीमराव आंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम ने सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन सेक्टर-1 में हुआ। मुख्य अतिथि भेल-नगर प्रशासक एवं अपर महाप्रबंधक संजय पंवार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन, संघर्ष और महिला शिक्षा के योगदान को याद किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। संरक्षक आरएल व्यास ने महिला शिक्षा का महत्व बताया, जबकि संयुक्त प्रभारी शिवकुमार ने सावित्रीबाई फुले के संघर्ष को स्मरण करते हुए हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर महामंत्री रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रविकांत बंधु, योगेंद्र सिंह...