वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिद्धगिरिबाग स्थित एक होटल में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय सभा हुई। इसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रेखा लाठ ने कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाएं हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। महिलाएं देश की कर्णधार हैं। इसमें शालिनी सिंघल, मधु लाठ समेत अन्य पदाधिकारियों ने नारी सशक्तीकरण पर जोर दिया। अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल, सचिव क्षमा अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सुनीता कंदोई ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रांतीय प्रकल्पों की रूपरेखा तैयार हुई। आरोही अग्रवाल, निष्ठा तथा श्रेया ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य आकर्षण प्रकृति का तबला वादन रहा। इस मौके पर उषा तुलस्यान, कविता अग्रवाल, नीतू मुरारका, मधु तुलस्यान, किरण तुलस्यान, सरोज तुलस्यान, अनीता सिंघानिया, रजनी ...