गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ओजस्विनी और राष्ट्रीय महिला परिषद की एक बैठक रविवार को शहर के टावर चौक स्थित शिव पार्वती हनुमान मंदिर में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष सह जिला पालक नित्यानन्द प्रसाद एवं धनबाद विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय शामिल थे। बैठक में जिले के साथ नगर में नारी शक्ति को संगठित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान कहा गया कि आनेवाले दिनों ने नगर के हर वार्ड में ओजस्विनी का विस्तार किया जाएगा। नगर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिर में नियमित रूप से हनुमान चालीसा केंद्र खोलकर सभी नारी शक्ति को एकत्रित किया जाएगा। काजल कुमारी को ओजस्विनी को जिला उपाध्यक्ष एवं उदय सिंह को धनबाद विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ...