गोंडा, सितम्बर 26 -- रुपईडीह, संवाददाता। ग्राम पंचायत छितौनी के पंचायत भवन पर शुक्रवार को मिशन शक्ति चौपाल के तहत महिलाओं को डीएम प्रियंका निरंजन विभिन्न जानकारियां दी। डीएम व सीडीओ को बुके देकर बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे ने स्वागत किया। डीएम ने कहा कि महिलाएं हमेशा शक्तिशाली रही हैं। महिलाएं अंतरिक्ष यात्रा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए गांव में स्वयं सहायता समूह का गठन कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। डीएम व सीडीओ ने सामूहिक रूप से गर्भवती महिलाओं के गोद भराई नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। डीएम ने परिषदीय स्कूलों की छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान सीडीओ अंकिता जैन, सीएमओ रश्मि वर्मा, डीपीआरओ लाल जी दूबे, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह,डीपीओ संजय कुमार विभिन्न जा...