दरभंगा, दिसम्बर 11 -- दरभंगा। सीएम कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के तत्वावधान में विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार विभु की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इतिहास विषय की विश्वविद्यालय टॉपर तुलसी कुमारी को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा में नारी शक्ति की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि नारी मानव समाज के आधारशिला है, जिसके बिना न तो परिवार-समाज की कल्पना संभव है, न ही सभ्यता-संस्कृति की। भारतीय ज्ञान परंपरा में नारी शक्ति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष डॉ. विभू ने कहा कि नारी प्रकृति का अद्वितीय रूप है। आज आत्मनिर्भर एवं शिक्षित नारी समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डॉ. मुकेश कुमार रजक एवं डॉ. अतुल जायसवा...