मधुबनी, दिसम्बर 6 -- लौकही,निज संवाददाता। प्रखंड के नन्द नगर नारी अवस्थित गोसदन को आज भी विकास की दरकार है। बतादें कि यह गोसदन इंडो- नेपाल सीमा पर अवस्थित है। इसकी स्थापना 84 वर्ष पूर्व हुई थी। स्थापना के बाद इसके पास पर्याप्त संख्या में गायें थी,यहां उन दिनों बायोगैस से बिजली का उत्पादन हुआ करता था। फिलहाल इसके पास 120 एकड़ जमीन बची हुई है। इनके पास की अधिकांश जमीन अभी बेकार पड़ी है। इसे उपयोग में लाने हेतु यहां डेयरी सह प्रशक्षिण केन्द्र खोलने की योजना बनी थी। जो आज तक अधर में लटकी हुई है। यहां हर साल गोपाष्टमी के अवसर पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है,लेकिन इसका जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है। आज भी कई मूल भूत सुविधा है जो इसे उपलब्ध नहीं है। इसके विकास की बाबत गोसदन के सचिव विपिन कुमार बिहारी कहते है कि वे अपने स्तर से लगातार प...