गंगापार, फरवरी 17 -- प्रयागराज रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नारीबारी चौराहा वाहनों के जाम से जूझ रहा है। वाहनों की कतार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। महाकुम्भ मेला में आने और जाने वालों की बढ़ रही तादाद से हर तरफ जाम लगा है। उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा चाकघाट-चौखठा बार्डर पर प्रयागराज आने और प्रयागराज जानें वाले सैकड़ों वाहनों की लाइन लगने से भीड़ के कारण नारीबारी चौराहा जाम के झाम से जूझ रहा है। प्रयागराज आने-जाने के अलावा चित्रकूट और मिर्जापुर-बनारस मार्ग होने के चलते वाहनों की लाइन लगी है। स्थानीय लोगों को पैदल और वाहनों से सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है। नारीबारी चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार बीच-बीच में वाहनों को रोक कर चारों मार्गो पर वाहन आगे भेज रहे हैं, वही पुलिस को यात्रीयों के गुस्से को भी झेलना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...