गंगापार, फरवरी 22 -- नारीबारी चौराहे के चारों रोड पर शनिवार को जाम लगा रहा। नारीबारी चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार ने प्रयागराज मे अधिक भीड़ होने के चलते मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों को खीरी रोड़ घुमाया। चारों रोड के वाहनों को बीच-बीच आगे भेजते रहे। मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों का क्रम कम नहीं हो रहा। वहीं पैदल और बाइक को सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है। बाहर से आये श्रद्धालुओं को वाहन न मिलने से भारी भीड़ रही। निजी वाहनों से प्रयागराज पहुंचाने के नाम पर मनमाना किराया लिया जा रहा है। नारीबारी चौराहे के चारों ओर वाहनों की लाइन लगी है रेंगते हुए वाहन चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...