लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त मानद सहायक से नारियल पानी कारोबार के नाम पर 5.98 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कंपनी, उसके मालिक व बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। निलमथा शाहीनूर कॉलोनी निवासी नथुनी राय के मुताबिक इंडिया मार्ट के तहत उनका संपर्क शिवाय वेजिटेबल एंड फूड कंपनी से हुआ था। कंपनी से 25 टन नारियल पानी खरीद का सौदा हुआ था। इसके लिए 1 मई 2025 को दो बार में उन्होंने 5.98 लाख रुपये कंपनी के खाते में दिए थे। लेकिन तय समय पर नारियल पानी नहीं पहुंचा और न ही पैसा वापस किया गया। पीड़ित ने कंपनी के मालिक प्रयागराज के मिश्रपुर स्थित हरिपुर ब्रांच के मालिक सुरेंद्र तिवारी, उनकी पुत्री साक्षी तिवारी, कंपनी व कंपनी द्वारा बताए गए गाड़ी नंबर के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...