जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- किंजर। नवरात्रि के मौके पर सप्तमी तिथि एवं अष्टमी तिथि को देर रात्रि तक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हर श्रद्धालु कम से कम एक-एक पानी वाला नारियल माता जी के चरणों में ले जाकर चढ़ाने के बाद फोड़ना नहीं भूल रहे थे। जबकि इस वर्ष नारियल की कीमत मेंRs.15 की वृद्धि हुई है Rs.40 में एक नारियल की बिक्री हो रही है। नारियल नगला किंजर शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंडप, किंजर थाना स्थित माता दुर्गा मंदिर, शांतिपुरम, परियारी बाजार, शंकरपुर, इमामगंज आदि जगहों पर भी काफी मात्रा में नारियल की बिक्री की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...