लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। कैंट इलाके में रविवार की रात एक सब्जी विक्रेता ने युवक को अपनी दुकान के पास बुलाकर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नारियल काटने वाले हसुआ से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने दौड़े एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया। पुलिस ने एक नामजद सहित तीन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंट के दुर्गापुरी निलमथा निवासी रामकृष्ण राई के मुताबिक रविवार की रात क्षेत्र के ही शारदानगर निवासी संजीव ने उसे साजिश के तहत अपनी सब्जी की दुकान के पास बुलाया और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसपर नारियल काटने वाले हसुआ से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। इस बीच इकबाल अहमद उसे बचाने दौड़ा तो हमलावरों ने उसको भी नहीं बख्शा। इकबाल को भी बुरी तरह जख्मी कर दिय...