संतकबीरनगर, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तान टीम, बेलहर। बेलहर थाना क्षेत्र के देवरिया में नारा लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसमें गाली गलौज शुरू हो गया । उक्त मामले की शिकायत बेलहर थाने पर की गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित मोहनलाल पुत्र नंदलाल निवासी देवरिया ने लिखा है कि कुछ सामान लेने के लिए देवरिया चौराहे पर गया था । जहां पहले से सुनील,अनिल,अजय पुत्रगण भरतलाल,अविनाश पुत्र सुनील तथा कमल पुत्र अज्ञात बैठे थे। सभी लोग श्रीराम का नारा लगाने को कहने लगे । इस दौरान नारा न लगाने पर गाली देते हुए मारपीट करने लगे। वह भागकर घर आया। उक्त दबंग घर भी पहुंच गई। बेटी हीरामती को भी मारने लगे। पुलिस ने सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...