कौशाम्बी, अगस्त 10 -- सदर कोतवाली के नारा चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा को एसपी राजेश कुमार ने रविवार को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। दारोगा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महकमे में खलबली है। फिलहाल कोई यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि किस मामले में चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर किया गया। नारा चौकी में कुछ दिन पहले ही एसआई लोकेश कुमार की बतौर प्रभारी तैनाती की गई थी। रविवार को कार्रवाई के बाद एसपी राजेश कुमार ने कहा की कानून व्यवस्था के मद्देनजर एक्शन लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...