कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए लगातार डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार टीम के साथ संवेदनशील व अतिसंवेदनश गांवों व नगरों का भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को डीएम व एसपी ने नारा गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने नारा गांव के लोगों से मुलाकात भी की। साथ ही गांव की स्थिति जानी। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो सीधे जानकारी दें। तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अराजकतत्वों के बारे में भी बताएं, ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, ताकि शांति बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...