बागेश्वर, अप्रैल 29 -- सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल का सम्मान पत्र तथा चिह्न प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है। जिलाधिकारी ने नारायण के कार्यों की सराहना की। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने पूर्व सैनिक कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल सम्मान तथा चिह्न प्रदान किया। पूर्व सैनिक संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन के सचिव रमेश भंडारी ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी सेना के जवान बेहतर काम कर रहे हैं। रुनीखेत, मोस्टगांव निवासी नारायण निस्वार्थ समाज सेवा में लगे हैं। वह युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 2017 से यह काम शुरू किया है। अभी तक 300 युवा भारतीय सेना में हैं। जबकि आठ युवा उत्तराखंड पुलिस का हिस्...