हरिद्वार, जुलाई 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नारायण शिला क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। रुद्रप्रयाग से हरिद्वार सवारी लेकर आए चालक की टाटा सूमो अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीड़ित ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक गंधारी, थाना रुद्रप्रयाग निवासी वसुदेव सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को वह अपनी टाटा सूमो से सवारी लेकर हरिद्वार आया था। सवारी उतारने के बाद वह अपनी गाड़ी में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कराने के लिए नारायण शिला स्थित एक मैकेनिक की दुकान पर गया। शाम करीब छह बजे काम करवाकर वह गाड़ी वहीं खड़ी कर किसी काम से रुड़की चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...