मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। व्यवस्थाओं के तमाम दावों के बीच मतदान में सामने आईं खामियों से मतदाताओं का मन दुखी रहा। चौधरी चरण सिंह विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक, कार्यवाहक रजिस्ट्रार और झांसी विवि से बतौर रजिस्ट्रार रिटायर हुए नारायण प्रसाद को व्यवस्था ने वोट नहीं डालने दी। चुनाव आयोग से नारायण प्रसाद को जो वोटर कार्ड भेजा गया वह नदीम का था। देर शाम नारायण प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए व्यवस्था की पोल खोलते हुए कहा कि मेरे लिए इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है। नारायण प्रसाद के अनुसार पांच महीने में वह कई बार हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुके थे। हर बार सही होने का आश्वासन दिया गया। मतदान से तीन दिन पहले पर्ची को पूछा गया, लेकिन शुक्रवार को जब वह मतदान के लिए गए तो वहां ना तो सूची में उनका नाम था और ना ही वोटर कार्ड सही हुआ। नारायण प्र...