आरा, दिसम्बर 9 -- शाहपुर। प्रखंड के चनउर गांव में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अवसर पर आयोजित प्रवचन के माध्यम से संत पूज्य त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य संत लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने मंगलवार को कहा कि सदचार, आहार-व्यवहार होना चाहिए। अगर मनुष्य में यह गुण होता है तो वह धर्मात्मा कहलाता है। मनुष्य को तीर्थ से जितना फल की प्राप्ति नहीं होती है, उतना फल नारायण के मात्र नाम लेने से होता है। संत जीयर स्वामी के दर्शन को लेकर मंगलवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। यज्ञ में संत उद्धव स्वामी जी महाराज, संत चतुर्भुजी स्वामी जी महाराज, मुक्तिनाथ जी महाराज, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विधायक राकेश विशेश्वर ओझा, जदयू नेता दिनेश कुमार ओझा, रमेश कुमार ओझा, मंटू ओझा, चंदन ओझा, सोमनाथ पांडेय, बबन तिवारी,...