हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार। मौनी अमावस्या पर हजारों लोगों ने नारायणी शिला पहुंचकर अपने पितृों के निमित्त यज्ञ-हवन किए। नारायणी शिला मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रखकर गंगा में स्नान करने और पुरोहित को दान करना पुण्यदायी माना गया है। गंगा स्नान के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने नारायणी शिला पहुंचकर अपने पितृों के निमित यज्ञ और दान आदि किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...