महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता गांव पालिका से होकर बहने वाली नारायणी गंडक नदी के निचलौल क्षेत्र के भेड़िहारी गांव के पूरब टेलफाल के ठोकर नंबर एक पर बांध का मरम्मत कार्य इन दिनों तेजी से हो रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार बांध का मरम्मत कार्य जल स्तर से ऊपर तक पहुंच गया है। ग्रामीण विजय, प्रमोद, जनार्दन, शिवमंगल, दयानंद आदि का कहना है कि बरसात में नेपाल की पहाड़ियों पर तेज बारिश होने के बाद नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने लगता है। इससे यहां के किसानों के खेत की मिट्टी कटने लगती है। यह नदी महाराजगंज जिले से कुशीनगर होते हुए बिहार के गंगा नदी में मिल जाती है। सिंचाई खंड द्वितीय को लिंक बांधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर साल बरसात से पहले करोड़ों रुपए खर्च कर नारायणी गंडक...