चमोली, मई 23 -- नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम थराली, बीडीओ नारायणबगड़, बीईओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे। शुक्रवार को योग दिवस की अवसर पर सरकार के कार्यक्रम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के मैदान में योग महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें योग अनुदेशकों द्वारा जीवन में निरोग रहने के लिए अनेक प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में योग करना और भी आवश्यक हो जाता है। इसके अलाव...