चमोली, सितम्बर 23 -- यूकेएसएसएससी पेपर लीक तथा पीजी कालेज गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारायणबगड़ मुख्य बाजार में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला जलाया। इससे पूर्व बसस्टैंड पर हुई नुक्कड़ सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार अपने कार्यकाल में लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून का ढ़ोल पीटने वाली धामी सरकार पेपर लीक के मामलों को रोकने में नाकाम रही है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज गोपेश्...