चमोली, अगस्त 14 -- नारायणबगड़ के प्रमुख पद पर कांग्रेस समर्थित गणेश चंदोला विजयी रहे।उन्होंने निवर्तमान प्रमुख यशपाल नेगी को 3 मतों से हराकर प्रमुख का पद कब्जाया। इसी तरह कांग्रेस के देवेंद्र सिंह रावत देवराज भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीला बिष्ट को 3 वोटों से पराजित कर ज्येष्ठ उपप्रमुख का चुनाव जीत गए। कनिष्ठ उपप्रमुख के पद भूपेंद्र मेहरा विजयी घोषित किए गए।उन्होंने भूपेंद्र सिंह नेगी को 4 मतों से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...