जामताड़ा, जून 12 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरवा में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 95 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खान-पान समेत कई आवश्यक सलाह देने के बाद निशुल्क दवा दिया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.केदार महतो, डॉ.अर्पिता बेरा, अबूल आयन के अलावे विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश कुमार रजक, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...