छपरा, जुलाई 27 -- गड़खा, एक संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गड़खा अंचल परिषद की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय फुर्सतपुर में हुई। संजय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर 17 अगस्त को नारायणपुर में अंचल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ के कलाकारों द्वारा जनवादी व पार्टी झंडा गीत की प्रस्तुति की जाएगी। बैठक को संबोधित करते जिला कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रभाकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। बैठक को अभय कुमार, दीनानाथ पंडित , भृगुनाथ राय, समा बेगम, गीता देवी, राजकुमार शर्मा, मनोज कुमार सिंह, शंभू राम, राम नरेश राय, वंश रोपण सिंह,अशोक पंडित,अवधबिहारी साह व अन्य ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...