गोपालगंज, सितम्बर 8 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर में शनिवार की शाम सूर्य छठियार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष सूर्य जयंती के बाद आयोजित किया जाता है। इसका नेतृत्व दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी महाराज ने किया। सूर्य मंदिर में छठीआर पूजा वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। पूजा-पाठ के बाद देर संध्या तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अयोध्या से आए भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मथुरा और वृंदावन से आई झांकी टीम ने शिव तांडव, सीता हरण और राम-रावण युद्ध जैसे प्रसंगों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच महंत बृजमोहन दास जी महाराज ने उद्घाटित किया। इस अवसर पर दर्पण सुमन, मनोज ...