जामताड़ा, जून 6 -- नारायणपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह (हेट टोला) गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में 4 युवक घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटकाहीर निवासी छठी राय के पुत्र बबलू राय (उम्र करीब 19वर्ष) अपने दोस्त चैनपुर निवासी वरूण मंडल के पुत्र विक्रम मंडल (उम्र करीब 17वर्ष) के साथ बाइक में सवार होकर चैनपुर से नारायणपुर जा रहा था। ठीक उसी बाइक सवार के पीछे-पीछे थाना क्षेत्र के भैयाडीह निवासी संजय मंडल के पुत्र दीपक मंडल (उम्र करीब 24वर्ष) अपने ही गांव के मदन पंडित के पुत्र गौतम पंडित (उम्र करीब 25वर्ष) के साथ बाइक से नारायणपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान बुधुडीह नारायणपुर मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह ...