गोपालगंज, अप्रैल 20 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय नारायणपुर गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद में हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में हरकेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह अपने बथान पर पहुंचे, तो देखा कि गांव के ही रोहित कुमार और अन्य लोग बथान के सामने खाली जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उनके भाई विजय भगत, भाभी तारामति देवी और भतीजी अमृता कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। प्राथमिकी में रोहित कुमार, बलिनाथ कुमार, सन्नी देवल, नरेश भगत, मालती देवी, सर...