जामताड़ा, नवम्बर 7 -- नारायणपुर। कुष्ठ उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सभा भवन में एलसीडीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुष्ठ रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 10 से 26 नवंबर तक एलसीडीसी अभियान के तहत घर-घर जाकर नए कुष्ठ मरीजों की खोज की जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य सहिया के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण, पहचान, उपचार और जनजागरूकता से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई। मौके पर रासमुनी सोरेन, रेखा देवी, पिंकी राय, चंदना मंडल, सजेदा बीबी, सरस्वती देवी, सत्य...