जामताड़ा, दिसम्बर 23 -- नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 लोगों ने किया रक्तदान नारायणपुर,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ देवराज गुप्ता ने किया। इस शिविर के दौरान ब्लड बैंक जामताड़ा की टीम द्वारा कुल 10 लोगों से रक्त संग्रह किया गया। इसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी पंजीकरण कर स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के बाद ब्लड बैंक जामताड़ा की ओर से सभी रक्तदाताओं का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। मौके पर बीडीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान के 90 दिनों के भीतर शरीर में पुनः नया रक्त ...