कानपुर, नवम्बर 24 -- बिठूर। नारामऊ के पास अल निजी नर्सिंग होम के पास कोठी निवासी रोहित पाल की चाय नाश्ता की दुकान है। फ्रीजर समेत काफी सामान रखा था। देर रात दुकान में आग लग गई सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता सामान जल कर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि उसका डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। अस्पताल के संचालक पर आरोप लगा तहरीर दी। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...