काशीपुर, अगस्त 17 -- जसपुर। परिजनों की किसी बात से नाराज होकर एक किशोर घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। मोहल्ला नई बस्ती भट्टा कॉलोनी निवासी एक पिता ने रविवार को कोतवाली में सूचना देकर बताया कि उनका 15 वर्षीय जैद शनिवार रात आठ बजे घर से किसी बात पर नाराज होकर चला गया। उन्होंने आसपास रिश्तेदारों में किशोर की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। किशोर के पिता दिव्यांग हैं। पुलिस किशोर की खोजबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...