लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट इलाके में एक युवक ने किसी बात से नाराज होकर घर में ही फंदे से लटकर कर जान दे दी। शाहपुर निवासी अंकित (20) पुत्र सदानंद ब्लिंकिंट में नौकरी करता था। मंगलवार को किसी बात से नाराज होकर उसने घर की ऊपरी मंजिल पर जाकर टीन शेड के पाइप से लटक कर खुदकुशी कर ली। उसकी मां सूरजमुखी ऊपर गई तो बेटे को फंदे से लटकते देख चीखी और वहीं अचेत होकर गिर गई। आवाज सुनकर परिवार अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। परिजन उसे जिंदा समझ कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सदानंद महिला कल्याण निदेशालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। परिवार में मां सूरजमुखी, एक भाई और एक बहन है। एसओ भरत पाठक ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...