भागलपुर, अक्टूबर 7 -- कृषि इनपुट राशि कम मिलने से नाराज बेल्थू पंचायत के दर्जनों किसान सोमवार को बीएओ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में बीएओ नहीं मिले। कार्यालय पहुंचे किसान विजय सिंह, विनोद यादव, राजकिशोर महतो, शंभू यादव सहित अन्य किसानों ने कहा कि रकवा और बाढ़ से फसल की हुई क्षति के हिसाब से इनपुट की राशि बहुत कम मिली है। किसानों को जहां 25 से 30 हजार रुपये मिलने चाहिए, वहां दो से तीन हजार रुपये ही मिले हैं। कहा कि इसकी शिकायत बीएओ से करने के लिए कार्यालय पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...