रुडकी, मई 27 -- कस्बे में सोमवार की देर रात हाईवे पर पैदल जा रहे व्यक्ति की एक बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटे आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके अलावा बाइक सवार दोनों लोगों को भी चोट आई है। हाईवे पर सोमवार की रात बाइक सवार मंगलौर निवासी एहसान और राशिद पुरकाजी की तरफ से आ रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क से गुजर रहे सोनू निवासी मोहम्मदपुर जट से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सोनू को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...