रुडकी, जुलाई 11 -- शुक्रवार से श्रावण मास प्रारंभ हो गया है। इस माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। क्षेत्र के सकोती गांव में शिव मंदिर में सावन के पहले दिन काफी ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालु चिंटू पंवार, मुकुल आदि ने बताया कि मंदिर के शिवलिंग के पास एक सांप काफी समय तक लिपटा रहा। श्रद्वालु मंदिर में आते-जाते रहे लेकिन सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। पंडितों का कहना है कि सावन के महीने में मंदिर में सांप का दिखाना काफी शुभ माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...