रुडकी, मई 11 -- वीकेंड पर हाईवे पर वाहनों का अधिक दबाव होने के बाद दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रविवार सुबह से ही प्रदेश की सीमा पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। करीब एक किलोमीटर यूपी की सीमा तक हाईवे के दोनों किनारों पर भारी वाहन दिन भर खड़े रहे। इधर, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि सोमवार को गुरु पूर्णिमा के चलते बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं। इसलिए हाईवे पर वाहनों का दबाव बना हुआ है। कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...